पीथमपुर में बवाल जारी, रामकी फैक्ट्री पर भीड़ ने किया पथराव, यहीं रखा है 337 टन जहरीला कचरा
फैक्ट्री से लगे तारापुर गांव के लोगों पर पथराव का आरोप है। इसमें फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन का कांच टूट गया।
पीथमपुर। इंदौर से सटे पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन के विरुद्ध बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर में जमकर हंगामा देखने को मिला था और दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश भी की थी। शनिवार को सुबह से हालात सामान्य लग रहे थे लेकिन एक बार फिर भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने रामकी फैक्ट्री पर पथराव शुरू कर दिया।
रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर शनिवार सुबह करीब दस बजे पथराव हुआ। फैक्ट्री से लगे तारापुर गांव के लोगों पर पथराव का आरोप है। इसमें फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन का कांच टूट गया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर मौके पर मौजूद हैं।
इससे पहले शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए इमरजेंसी बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के सामने सभी परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों को रखेंगे। उसके बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। न्यायालय जैसा आदेश देगा, हम उसका पालन करने के लिए तत्पर रहेंगे। तब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक माननीय न्यायालय इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं कर दे।
मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनता के साथ दृढ़ता से खड़ी है। जनता का किसी भी प्रकार अहित हो, यह हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। माननीय न्यायालय के सामने विषय लाएंगे और न्यायालय के आदेश के परिपालन में ही किसी कार्यवाही पर आगे बढ़ेंगे। यादव ने स्पष्ट किया कि अभी केवल कचरा डंप किया गया है। तुरंत इसे जलाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उधर, शुक्रवार को बंद के दौरान हुए प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। बरदरी चौराहा, सवारियां मंदिर और आजाद चौराहे पर चक्काजाम करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 383, 341,149, 147 धाराओं के तहत FIR की गई है।
बता दें कि बुधवार रात को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से करीब 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 10 कंटेनर में भरकर पीथमपुर भेजा गया था। इसे रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज में जलाया जाना है। पीथमपुर के लोग, संगठन, समाज और राजनीतिक दल इस जहरीले रासायनिक कचरे को यहां नष्ट करने का विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पीथमपुर में बिगड़े हालात, जहरीले कचरे के विरोध में दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश, ICU में भर्ती
गुरुवार सुबह से शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन का दौर आज तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। पीथमपुर में महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर धरना दिया जा रहा है। इसमें पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कांग्रेस, भाजपा, राठौर समाज, क्षत्रिय समाज, सेन समाज, आदिवासी समाज, ऑल ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठन शामिल हैं।