जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो जवान शहीद, एनकाउंटर में एक आतंकी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। आज इसका नौवां दिन है। वहीं बीती रात इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं।

Publish: Aug 09, 2025, 12:17 PM IST

Photo Courtesy: SamayLive
Photo Courtesy: SamayLive

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। आज इसका नौवां दिन है। वहीं बीती रात इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात की गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है। 

घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर करीबन तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। जिसकी तलाश अब भी जारी है। बता दें अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है। दरअसल भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में 'ऑपरेशन अखल' शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी पता लगने के बाद शुरू की गई। 

यह भी पढ़ें: जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा, कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के हवाले से बताया गया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने, दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट लिए। जिसके आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें गंभीर चोटे आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।