Independence Day 2025: नक्सल प्रभावित बस्तर के इन 14 गांवों में पहली बार होगा ध्वजारोहण
शुक्रवार को यहां की तस्वीर में बदलाव नजर आएगा। अधिकारियों ने कहा कि गांवों के पास नए शिविरों की स्थापना से वहां पहली बार राष्ट्रीय त्योहार मनाने को लेकर उत्साह बना हुआ है। और आसापास के इलाकों में विकास की दिशा का राह आसान हो गई है।

बस्तर। राज्य में नक्सली घटनाओं ने लोगों की जिन्दगी खतरे में डाल दी है। वहीं कुछ जिलों में नकस्ली सरेंडर भी कर रहे हैं। जो प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है। देशभर में कल 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी देश के हर कोने में की जा रही है। छत्तीसगढ़ स्थित बस्तर क्षेत्र के 14 नक्सल प्रभावित गांवों में पहली बार तिरंगा फरहाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की है।
जिससे शुक्रवार को यहां की तस्वीर में बदलाव नजर आएगा। अधिकारियों ने कहा कि गांवों के पास नए शिविरों की स्थापना से वहां पहली बार राष्ट्रीय त्योहार मनाने को लेकर उत्साह बना हुआ है। और आसापास के इलाकों में विकास की दिशा का राह आसान हो गई है। इसके अलावा अफसरों ने बताया कि राज्य सरकार ने रायपुर सहित सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 25 लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिदेशक सुंदरराज.पी ने कहा कि बीजापुर जिले के गुंजेपर्ती, पुजारीकांकेर, भीमाराम, कोरचोली और कोटपल्ली गांव, नारायणपुर जिले के कुतुल, बेड़माकोटी, पदमकोट, कांदुलनार, नेलांगुर, पांगुर, रायनार तथा सुकमा जिले के उसकावाया सहित नुलकातोंग में शुक्रवार को ध्वजारोहण किया जाएगा। सुंदरराज पी ने आगे बताया कि इसके अलावा भी इन तीन जिलों के 15 गांवों में भी पहली बार 15 अगस्त मनाया जाएगा। दरअसल यहां गणतंत्र दिवस के दौरान पहली बार तिरंगा फहराया गया था।