MP Monsoon: 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Bhopal में खूब बरसे बदरा, प्रदेश में जोरदार बारिश के साथ होगा सावन का आगाज

Publish: Jul 06, 2020, 03:53 AM IST

पूरे मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है। जिससे प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में शनिवार रात से जारी बारिश रविवार को भी हो रही है। जिससे लोगों की गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने भोपाल के साथ साथ प्रदेश के रीवा, इंदौर और उज्जैन संभागों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 16 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान, पूर्वी और सटे हुए मध्य भारत में अनेक स्थानों से अधिकांश स्थानों पर वर्षा और गरज चमक के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों के कई स्थानों पर, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तेज बारिश और गरज चमक के साथ बौछारों गिरने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में और छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में बालाघाट के लांजी में हुई सबसे ज्यादा बारिश

पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के कई जिलों में अनेक स्थानों पर और जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। लांजी 9 सेमी, बक्सवाहा 8 सेमी, मेहगांव 8, हटा 7, मैहर, बुढार मुलताई आष्टा अमरवाड़ा में 4 सेंटीमीटर, अमरवाड़ा, पांढुर्ना, माडा, अनूपपुर, रीवा, तेंदूखेड़ा, पथरिया, बिछिया, नरसिंहगढ़, ग्यारसपुर, सीहोर में 3 सेंटीमीटर, शाहपुरा, बैतूल, बेगमगंज, उमरी, निवाड़ी और नैनपुर में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। गौरतलब है कि भोपाल में सामान्य बरसात से तीन गुना अधिक बरसात अब तक दर्ज की जा चुकी है।