हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, हादसे में 6 लोगों की मौत और 30 घायल
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सुबह-सुबह भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं के मरने की खबर आ रही है। रविवार का दिन होने की वजह से मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइन लगाए हुए थे।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सुबह-सुबह भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं के मरने की खबर आ रही है। जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रविवार का दिन होने की वजह से मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइन लगाए हुए थे। इसी बीच हादसा हो गया। पुलिस और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस की प्राथिमक जांच के मुताबिक मनसा देवी मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का तार गिरने की अफवाह किसी ने फैला दी। इसी कारण भगदड़ मच गई। इसके चलते कई लोगों की मौत हुई और काफी लोग घायल हो गए। पुलिस अफवाह को लेकर जांच कर रही है।
घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
प्रशासन के अफसरों का कहना है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने इस हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाने में लग गई है। हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।