बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीसरी गारंटी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये की घोषणा की थी और अब युवाओं के लिए एक गारंटी घोषित कर दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा युवाओं के लिए है। इसका नाम 'युवा उड़ान योजना' है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये प्रति महीने देगी। इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने राजधानी दिल्ली में की।
सचिन पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली के लोग एक नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। ईगो क्लेैश में दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ है। किसने क्या कहा और क्या किया? जनता ने सम्पूर्ण मौका दिया। दिल्ली में रहने वाले हमारे साथी जो शिक्षित हैं, उनको साधने के लिए, संभालने के लिए सरकार का कुछ दायित्व होता है।
सचिन पायलट ने कहा कि जो भी दिल्ली का युवा शिक्षित होगा, लड़का या लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे। युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप अवसर मिलेगा जिसमें हर महीने बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये महीना मिलेगा।
इस दौरान पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा कि युवा उड़ान योजना हम उनके लिए लेकर आएंगे जो शिक्षित हैं लेकिन बेरोज़गार हैं। बेरोज़गारी की वजह से युवा नशे की तरफ भी बढ़ रहे हैं। जो युवा इसमें रजिस्टर करेंगे उनको हम प्राइवेट कंपनी में कौशल विकास का काम भी करवाएंगे ताकि अगर वह उसमें कहीं आगे बढ़ना चाहे तो उनको सरकार उसमें भी सपोर्ट करेगी।