MP: 450 बार फूटी नर्मदा पाइप लाइन, कांग्रेस ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने दिया आवेदन
खंडवा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने दावा किया है कि नर्मदा पाइपलाइन 450 से अधिक बार फूट चुकी है। इसके लिए उन्होंने बकायदा गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवदेन किया है।

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शहर की नर्मदा पाइप लाइन के फूटने पर उसे गिनीज बुक में दर्ज कराने का आवेदन दिया गया है। खंडवा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने दावा किया है कि ये पाइपलाइन 450 से अधिक बार फूट चुकी है। इसके लिए उन्होंने बकायदा गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवदेन किया है।
दीपक राठौड़ ने बताया कि 8 अगस्त को उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था। इससे पहले उन्होंने पूरा रिसर्च भी किया था, जिसमें पता चला कि गिनीज बुक में एशिया की एक पाइप लाइन का जिक्र है जो 175 बार फूट चुकी है। यानी ये ही मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। राठौड़ का कहना है कि खंडवा में तो नर्मदा पाइपलाइन 450 बार फूट चुकी है जो एक वैश्विक मामला है और करप्शन का बड़ा उदाहरण है।
बकौल राठौर इसी वजह से उन्होंने गिनीज बुक के अधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद उनसे अधिकारियों ने सत्यापिक कॉपी देने को कहा है। दिलचस्प ये है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें मेल और कॉल के जरिए बताया गया है कि उनका आवेदन प्रारंभिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है अब इसके प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसी वजह से नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने जिले के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से लिखित में जानकारी भी मांगी है।
दीपक राठौड़ ने अपने दूसरे पार्षद साथियों के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में लिखित में जानकारी मांगी है कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2009 से ये पाइप लाइन कितनी बार फूटी है? कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस पाइप लाइन को लगे हुए करीब 12 साल से ज्यादा हो गए। इन 12 सालों में 450 बार से ज्यादा बार इस की मुख्य सप्लाई पाइप लाइन फूट चुकी है।