MP में 4 IPS अफसरों के तबादले, परिवहन वसूली मामले में हटाए गए डीपी गुप्ता को नई जिम्मेदारी

परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर वसूली के मामले में हटाए गए डीपी गुप्ता को राज्य सरकार ने एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को-ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी है।

Updated: Feb 08, 2025, 03:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर निरंतर जारी है। शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन यादव सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शुक्रवार देर रात जारी के तबादला आदेश में साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया गया है। उन्हें अब एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हटाए गए आईपीएस अफसर डीपी गुप्ता को एक माह बाद राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले माह गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई काम नहीं था। अब उन्हें एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 42 IAS अफसरों का हुआ तबादला, 12 जिलों के कलेक्टर बदले

इसके अलावा एडीजी पुलिस मैनुअल पीएचक्यू मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। तबादला आदेश में एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली पदस्थ किया है।

बता दें कि शुक्रवार से शुरू हुई आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ के बाद पुलिस अफसरों ने मॉडर्न पुलिस क्राइम को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया था और इस पर चर्चा हुई थी। इसमें बदलते वक्त के साथ बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया था। इसके बाद रात को गृह विभाग ने आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए और एडीजी साइबर के रूप में साईं मनोहर की पोस्टिंग कर दी गई।