नर्मदापुरम शासकीय अस्पताल की बीमारू बिजली व्यवस्था, लोगों ने घुटन में गुजारी रात
मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम स्थित जिला शासकीय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां बिजली जाने से मरीजों को अंधेरे में बेबस होकर रात गुजारनी पड़ी।

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम स्थित जिला शासकीय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां बिजली जाने से मरीजों को अंधेरे में बेबस होकर रात गुजारनी पड़ी। अस्पताल प्रबंधन बिजली बैकअप के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने में नाकाम रहा। मरीजों के साथ ही उनके परिजन भी काफी परेशान दिखे। इसमें कई वार्ड प्रभावित हुए।
पहली बार बिजली गुल करीब 8:50 से 10:50 के बीच हुई थी। इसमें अस्पताल के आधे हिस्से और नजदीकी डॉक्टर्स कॉलोनी में बिजली गई। दूसरी और गर्मी और उसके कारण परिजन और छोटे बच्चे परेशान दिखे। उनकी मां हाथ पंखे से काम चल रही थी। सारे इलाके में उमस फैली थीं। इस दौरान एक गर्भवती महिला की डिलीवरी को रोकना पड़ा।
यह भी पढ़ें: MP पुलिस का नशामुक्ति अभियान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल, ब्रिटेन की संसद में सम्मानित होंगे DGP
रसीदपुर निवासी पार्वती बाई पाल ने कहा कि उनकी बहू की 6 दिन पहले ही डिलीवरी हुई बच्चा गर्मी से बिलखता रहा। पूरे वार्ड में घुटन सी फैल गई। वहीं एक अन्य अटेंडर ने बताया कि अस्पताल में इनवर्टर और जनरेटर दोनों थे। लेकिन बिजली के जाने से यह चालू नहीं हो सके। घंटों तक परेशान होते रहे। लोगों ने आरोप लगाया की व्यवस्था सिर्फ कागजों पर है हकीकत में कोई उपयोग नहीं है। जब मेरी इसके परिजन ने सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत को कॉल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे खुद के बंगले में बिजली नहीं है और वह अस्पताल में देखने भी नहीं है।