ब्रिटेन ने कार्बन टैक्स लगाया तो भारत भी देगा करारा जवाब, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दी चेतावनी

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत किसी भी प्रकार की नॉन-टैरिफ बाधाओं का करारा जवाब देने की क्षमता रखता है।

Updated: Jul 26, 2025, 07:02 PM IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन ने अगर भारतीय एक्सपोर्ट पर कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट टैक्स (CBAM) लगाने का फैसला लिया, तो भारत भी उसका करारा जवाब देगा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी प्रकार की नॉन-टैरिफ बाधाओं का करारा जवाब देने की क्षमता रखता है।

गोयल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर हुए हैं। हालांकि, इस समझौते में CBAM यानी कार्बन टैक्स को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान शामिल नहीं है क्योंकि ब्रिटेन ने फिलहाल इस नीति को अपने यहां लागू नहीं किया है।

पीयूष गोयल ने कहा, 'कार्बन टैक्स के मसले को बार-बार टाला जा रहा है। यहां तक कि यूरोपीय यूनियन (EU) ने भी अभी तक इसे पूरी तरह लागू नहीं किया है। ब्रिटेन तो इसके भी बाद में विचार करेगा। भारत कमजोर नहीं है। जब वह समय आएगा, तो भारत उचित जवाब देगा। कोई भी हमारे व्यापार पर नॉन-टैरिफ बैरियर लगाएगा, तो हम भी उचित कार्रवाई करेंगे।'

ब्रिटिश सरकार के अनुसार, कार्बन टैक्स को 2027 से लागू किया जा सकता है। इस पॉलिसी के तहत विदेशों से आने वाले उन सभी सामानों पर कार्बन टैक्स लगाया जाएगा, जिन्हें बनाने में ग्रीनहाउस गैसों का उच्च स्तर पर उत्सर्जन हुआ है। यह टैक्स उस देश में लागू कार्बन प्राइस और ब्रिटेन में संभावित कार्बन प्राइस के अंतर पर आधारित होगा।

बता दें कि भारत और ब्रिटेन के व्यापार समझौते में भारत को आयरन और स्टील उत्पादों पर 10 फीसदी का टैरिफ पूरी तरह खत्म करने की छूट मिली है। ऐसे में अगर कार्बन टैक्स लागू होता है तो इन उत्पादों पर दोबारा शुल्क लग सकता है, जिससे भारतीय एक्सपोर्ट प्रभावित होगा।