देवास में ऑपरेशन प्रहार की बड़ी कामयाबी, पुलिस ने जब्त की 11 लाख की एमडी ड्रग्स, एक आरोपी गिरफ्तार
देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
देवास। मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत उन्होंने करीब 11 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, एक नाबालिग को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है।
देवास पुलिस ने कन्नौद और सतवास थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों के साथ यह संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को लंबे समय से ड्रग्स की अवैध तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर ड्रग्स की खेप पकड़ने की रणनीति बनाई गई।
कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और उप निरीक्षक राहुल रावत के नेतृत्व में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान उनके पास से 55 ग्राम एम-डी ड्रग्स, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायण सिंह (50 वर्ष), पिता बोमेरसिंह, निवासी आंगरी सुवासरा के रूप में हुई है। इस मामले में कन्नौद थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगे ग्रामीण इलाकों में पेडलरों के माध्यम से एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों, ड्रग्स के स्रोत और नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तहजीब काजी, उप निरीक्षक राहुल रावत, प्रधान आरक्षक दीपक अग्निहोत्री और आरक्षक योगेंद्रसिंह राजपूत की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने टीम की प्रशंसा करते हुए स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।




