इंदौर सेंट्रल जेल पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से की मुलाकात

सेंट्रल जेल में मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से कहा कि चिंटू चौकसे के खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना के चलते मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही माहौल पूरे मध्य प्रदेश में है।

Updated: Apr 21, 2025, 05:21 PM IST

इंदौर। इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस पार्षद और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ ने मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने चौकसे से कहा कि आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार है। हम न्याय की लड़ाई कानून के साथ-साथ सड़क पर भी लड़ेंगे।

सेंट्रल जेल में मुलाकात के बाद हरीश चौधरी ने मीडिया से कहा कि चिंटू चौकसे के खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना के चलते मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही माहौल पूरे मध्य प्रदेश में है। कांग्रेस परिवार चिंटू चौकसे के साथ खड़ा है। बीजेपी के नेता और पदाधिकारी जो कर रहे हैं, वह पूरा प्रदेश देख रहा है। चौकसे के भतीजे को भी गंभीर चोटें आई हैं। 

यह भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में ये लोग मानवता भी भूल गए। हम यह लड़ाई सिर्फ कोर्ट में नहीं, सड़क पर भी लड़ेंगे। चौकसे पर दर्ज पूरा मुकदमा ही गलत है। 307 (हत्या के प्रयास) का यह मामला जानबूझकर रचा गया है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, एसपी, कलेक्टर, टीआई या पुलिस विभाग, सभी बीजेपी की 'दिहाड़ी' पर काम कर रहे हैं। ये न्याय नहीं कर रहे, बल्कि बीजेपी की नौकरी कर रहे हैं।

पटवारी ने आगे कहा, 'चिंटू चौकसे का कोई वीडियो ऐसा सामने नहीं आया है, जिसमें वह किसी को मारते हुए दिखे हों। वह तो समझाते हुए नजर आए हैं। फिर भी उनका नाम एफआईआर में डाला गया, यह अगर राजनीतिक द्वेष नहीं है तो क्या है? चौकसे का भतीजा अब भी अस्पताल में भर्ती है और बेहोश है। फिर दोनों के खिलाफ एकसाथ एफआईआर क्यों की गई? दोनों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?'

बता दें कि रविवार रात कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी हॉस्पिटल में चिंटू चौकसे के भतीजे से मिलने पहुंचे थे। बीते दिनों टैंकर को लेकर हुए विवाद में चौकसे के भतीजे को गंभीर चोटें आई हैं।