शिवपुरी: सिंधिया के जनता दरबार में आत्मदाह की कोशिश, बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर डाला पेट्रोल
शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार के दौरान बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की।

शिवपुरी। शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। शनिवार को मानस भवन में सांसद से न मिल पाने पर कई लोग नाराज भी दिखे। सुनवाई न होने पर एक महिला रोने लगी। प्रशासन ने सभी के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
शनिवार को सिंधिया की जनसुनवाई में एक बर्खास्त शिक्षक ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने तुरंत रोक लिया। बताया गया कि भूपेंद्र गुप्ता नामक पूर्व शिक्षक ने अपनी नौकरी बहाली और पीएम आवास योजना के तहत मकान की मांग को लेकर यह कदम उठाया। भूपेंद्र वर्ग-3 का शिक्षक था, जिसे दो साल तक बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। यह पहला मौका नहीं है जब भूपेंद्र ने ऐसा किया है। इससे पहले भी वह पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें आए 1261 आवेदन में से 161 का मौके पर ही निराकरण किया गया। जबकि अधिकारियों ने कहा कि सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। वृद्धावस्था पेंशन के लिए पहुंचे बुजुर्गों को सिंधिया के सामने ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी दिए गए। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिविर में आए आवेदनों की निगरानी की जाएगी और सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा।