इंदौर के IIT छात्र की धनबाद में संदिग्ध मौत, हॉस्टल के वॉशरूम में मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाला
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी 21 वर्षीय छात्र तन्मय प्रजापति की झारखंड के धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम के हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह उसका शव हॉस्टल के वॉशरूम में मिला। वह इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था। घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन इंदौर से धनबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
धनबाद के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर के अनुसार, तन्मय एक्वामरीन हॉस्टल की नौवीं मंजिल पर रहता था। गुरुवार तड़के चार से पांच बजे के बीच वह वॉशरूम गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। सुबह 9:45 बजे अन्य छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों को इस बात की सूचना दी। इसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सहायक सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढे़ं: मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान पर नहीं थम रहा बवाल, कांग्रेस ने भोपाल में पुतला फूंका, इंदौर में निकाली अर्थी
टॉयलेट के बाहर से जब कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तन्मय का शव पड़ा था। उसे तुरंत आईआईटी के हेल्थ सेंटर और फिर एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह 10:05 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तन्मय बी.टेक इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन के 2022-26 बैच का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था, जिस कारण एक साल पहले आईआईटी प्रशासन ने उसे घर भेज दिया था। कुछ समय बाद हालत में सुधार होने पर वह वापस संस्थान आ गया था। तनाव के चलते उसने दो परीक्षाएं भी छोड़ दी थीं। तन्मय के पिता महेंद्र प्रजापति का निधन हो चुका है और उसकी मां अनुराधा देवी सिलाई कर घर चलाती हैं।