BJP के रिमोट कंट्रोल से चलते हैं सीएम नीतीश, मुजफ्फरपुर में गरजे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। आप वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो वो कर देंगे। वोट के लिए उनसे कहिए स्टेज पर आकर डांस करें वो कर देंगे।

Updated: Oct 29, 2025, 05:04 PM IST

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखे हमले बोले।

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार के युवाओं के पास अपने ही राज्य में कोई भविष्य नहीं बचा है। उन्होंने कहा, 'बिहारियों का भविष्य बिहार में नहीं है, यही सच्चाई है। नीतीश कुमार पिछले 20 साल से सरकार चला रहे हैं, खुद को बेहद पिछड़ा बताते हैं। बताइए उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया?'

राहुल गांधी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या लोग ऐसे राज्य में रहना चाहते हैं, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलें? राहुल ने कहा कि कांग्रेस और सहयोगी दल एक ऐसे बिहार की कल्पना करते हैं जहां हर युवा को रोजगार मिले और हर परिवार को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार केवल चेहरा हैं, लेकिन सत्ता का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। उन्होंने कहा, 'आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि पिछड़ों और दलितों की आवाज वहां सुनी जाती है। वहां तीन-चार लोग सब कुछ नियंत्रित करते हैं। BJP के पास रिमोट है, और उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विजन है कि बिहार आत्मनिर्भर बने और युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर मिलें।

राहुल गांधी ने कहा कि, 'हम लोग वोट चोरी के खिलाफ हैं। 20 दिन हम बिहार के गांवों में घूमें। आपकी ऊर्जा देखने को मिली। आप किसी से कम नहीं हो। ये प्रदेश सबसे आगे जा सकता है और इसे आगे जाना ही पड़ेगा। नीतीश जी के चेहरे का प्रयोग हो रहा है। नीतीश जी रिमोट कंट्रोल से चलते हैं।बीजेपी उन्हें कंट्रोल कर रही है। 

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। आप वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो वो कर देंगे। वोट के लिए उनसे कहिए स्टेज पर आकर डांस करें वो कर देंगे। दरभंगा में राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, 'मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। 50 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला है। मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है। ट्रंप अलग-अलग देशों में जाकर उनका अपमान कर रहा है। कहता है मैंने मोदी को झुका दिया। उनके मुंह से एक आवाज नहीं निकली। ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता।'