भोपाल में वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे, महिलाओं ने काटे बाल

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। वह यहां पर हाथ में कटोरा लेकर पहुंचे थे।

Updated: Jan 30, 2025, 07:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेटिंग शिक्षक धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन करने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लेकर पहुंचे, जहां प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। अभ्यर्थी सरकार से खाली पदों को बढ़ाकर दूसरी काउंसिलिंग कराने की मांग कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1, 2023 के लिए दूसरी काउंसलिंग को लेकर लिखित आश्वासन नहीं दे रही है। प्रदर्शन कर रही अनुपमा शर्मा ने कहा, अगर आज सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो यहां सभी महिलाएं मुंडन कराएंगी। सरकार के लिए बेहद शर्म की बात होगी कि महिलाओं को इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले एक साल से हम प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी गईं। यहां तक कि मुख्यमंत्री ने हमारी बात को संज्ञान में तक नहीं लिया, न ही वे चर्चा करना चाहते हैं। हमारा यही कहना है कि यदि मुख्यमंत्री पदों में वृद्धि नहीं करते हैं, तो हम मुंडन संस्कार करेंगे। या फिर मुख्यमंत्री हमें आत्मदाह की अनुमति दें। सरकार यदि रोजगार नहीं दे सकती, तो हमें जीवन में कुछ भी सार्थक नहीं दिखाई देता।

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1, 2023 में रिक्त पदों की जानकारी गजट पत्र DPI, 27 दिसंबर 2024 के अनुसार, जनजातीय कार्य विभाग में लगभग 15,000 से अधिक पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि इन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार दूसरी काउंसलिंग आयोजित करे।