भोपाल में पूर्व विधायक के पोते ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव, पढ़ाई को लेकर तनाव में था

पुलिस ने बताया है कि छात्र के गुमसुम रहने की बात सामने आई है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने ऐसा बताया है। छात्र पढ़ाई को लेकर किसी तरह के तनाव में था।

Updated: Feb 13, 2025, 06:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से छात्र आत्महत्या का मामला सामने आया है। शहर के कटारा हिल्स इलाके में रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में था।

घटना बुधवार की देर रात की है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक पूर्व विधायक नरेश सिंह पटेल का पोता था। कटारा हिल्स थाना प्रभारी बृजेंद्र निगम ने बताया कि, छात्र के पिता का निधन काफी समय पहले हो चुका है। घर में मां, बड़ा भाई और छोटी बहन है।

बुधवार रात छात्र अंदर के कमरे में था और बाकी सदस्य बाहर के कमरे में बातें कर रहे थे। इस बीच छात्र ने रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन कमरे में देखने गए। कमरे का गेट खोलते ही उन्हें उसका शव फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों की मदद से छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निगम ने बताया कि, छात्र के गुमसुम रहने की बात सामने आई है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने ऐसा बताया है। छात्र पढ़ाई को लेकर किसी तरह के तनाव में था। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। छात्र का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाला जा रहा है। मौके से मोबाइल जब्त किया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी।