केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बैठक आज, हल न निकला तो दिल्ली कूच करेंगे किसान
किसानों की तरफ से इसमें 28 किसान नेता वार्ता में शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर इनकी अगुआई करेंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की आज चंडीगढ़ में केंद्र के साथ 5वें दौर की वार्ता होगी। किसानों की तरफ से इसमें 28 किसान नेता शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर इनकी अगुआई करेंगे। किसान फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले एक वर्ष से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं।
किसान नेता डल्लेवाल पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 81 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। वे सुबह 11 बजे खनौरी बॉर्डर से चंडीगढ़ रवाना होंगे।डल्लेवाल ने कहा कि परमात्मा-वाहेगुरु के आशीर्वाद से दोनों मोर्चों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वे स्वयं भी केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में जाएंगे।
यह भी पढे़ं: हंगामे के बीच वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, विपक्ष ने किया वॉकआउट
इस मीटिंग में केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री गुरमीत खुड्डियां शामिल होंगे। यह बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मगसीपा ऑफिस में शाम साढ़े 5 बजे होगी। बैठक से पहले सरवण सिंह पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर मीटिंग में कोई ठोस हल नहीं निकला तो किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की पहले भी बीते साल फरवरी महीने में चार दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन उन बैठकों में किसी फैसले पर नहीं पहुंचा जा सका। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में पिछले साल पहली मीटिंग 8 फरवरी को हुई थी, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी बैठक 12 फरवरी को हुई थी. इसमें भी तीन केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। इसके बाद किसानों की केंद्र के साथ तीसरी बैठक 15 फरवरी और चौथी चौथी बैठक 18 फरवरी को हुई थी। चौथी मीटिंग में भी तीन केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
इन बैठकों के बाद किसानों और केंद्र की बातचीत नहीं हुई। अब फिर से एक बार चंडीगढ़ में केंद्र की किसान संगठनों के साथ बैठक हो रही है। केंद्र ने बैठक के लिए जो पत्र लिखा था, उसमें बीकेयू (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर 14 फरवरी को भारत सरकार और पंजाब के मंत्रियों की बैठक होगी। ये बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी।