हंगामे के बीच वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, विपक्ष ने किया वॉकआउट

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेपीसी की यह रिपोर्ट फर्जी है। इसमें विपक्ष की असहमतियों को डिलीट कर दिया गया। ये असंवैधानिक है।

Updated: Feb 13, 2025, 02:57 PM IST

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में BJP सांसद मेधा कुलकर्णी ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट से विपक्षी सदस्यों के डिसेंट नोट को हटा दिया गया। इस बात को मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने उठाया। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेपीसी की यह रिपोर्ट फर्जी है। इसमें विपक्ष की असहमतियों को डिलीट कर दिया गया। ये असंवैधानिक है। खरगे ने कहा कि इस रिपोर्ट में कई चीजों को काटछांट दिया गया है। ये पूरी रिपोर्ट नहीं है, इसलिए इसे फिर से जेपीसी के पास भेजना चाहिए।

यह भी पढे़ं: 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून से वंचित, जल्द से जल्द जनगणना कराए सरकार: राज्यसभा में सोनिया गांधी

उन्होंने कहा, 'इस बिल को लेकर हमें कुछ आपत्तियां जताई थीं। सरकार ने हमारे डिसेंट ऑफ नोट भी हटा दिये। कई नियमों का उल्‍लंघन हुआ। ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे इस बिल को एक बार फिर से जेपीसी के पास भेजना चाहिए। फिर से रिपोर्ट पर विचार होना चाहिए। ऐसा कई बार पहले भी हो चुका है।'

राज्‍यसभा में वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट पेश होने के बाद विपक्ष ने हंगामा किया और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया। इस पर जेपी नड्डा ने कहा, 'विपक्ष अब वॉकआउट कर रहा है। ये सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होना चाहते हैं। उधर, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दावा किया कि वक्फ बिल के मसौदे में गंभीर संवैधानिक खामियों और विसंगतियां हैं।'

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट पर कहा कि वह इस जेपीसी के सदस्‍य रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'हमारा देश विविधिता में एकता के लिए जाना जाता है। यहां आप किसी की बात पर सहमत हो सकते हैं, किसी की बात पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन किसी कि रिपोर्ट के कूड़ेदान में कैसे फेंक सकते हैं? आज वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति को जब्‍त होने की बात हो रही है, कल गुरुद्वारे और फिर मंदिरों पर बात आएगी।'