पत्थरों में धड़कती एक प्रेम कहानी
मध्य प्रदेश के मालवा का प्रख्यात स्थान ‘मांडू’ या मांडव अपने ऐतिहासिक महत्व के अलावा रानी रूपमती और बाज बहादुर के प्रेम के कारण अधिक जाना जाता है। रानी रूपमती के किस्से मध्य प्रदेश की धरती पर विश्वास एवं सम्मान के साथ सुने और सुनाए जाते हैं।
1. रानी रूपमती का महल प्रेम कहानी का गवाह
कहा जाता है कि रूपमती मालवा के अंतिम स्वाधीन अफगान सुलतान बाजबहादुर की प्रेयसी थी। बाज बहादुर और रूपमति के प्रेम कथानक को लेकर 1599 ई. में अहमद-उल्-उमरी ने फारसी में एक प्रेम-काव्य की रचना की थी और मुगल काल के अनेकानेक सुप्रसिद्ध चितेरों ने उसकी घटनाओं पर कई भावपूर्ण सुंदर चित्र बनाए थे। रानी रूपमती का महल इसी प्रेम कहानी की दास्तां कहता है।