IND VS SA: रोमांचक मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया, कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है।

Updated: Dec 01, 2025, 11:50 AM IST

रांची। भारत ने रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रविवार को टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसे प्रोटियाज भेद नहीं पाईं।

भारत के जीत की सबसे बड़ी कहानी विराट कोहली का शतक रही। उन्होंने 135 रन की दमदार पारी खेलते हुए टीम को 349 रन तक पहुंचाया। उनके साथ रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने भी 60 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया जिन्होंने 4 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की रन-चेज पर ब्रेक लगाया।

साउथ अफ्रीका के लिए शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने सिर्फ 11 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, मैथ्यू ब्रीट्जकी ने धैर्य के साथ पारी को संभाला और मार्को यानसन के साथ साझेदारी की। लेकिन दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में वापस लौट गए। इसके बाद नीचे के क्रम में कॉर्बिन बॉश ने तेजतर्रार फिफ्टी लगाकर मुकाबले को रोमांच तक पहुंचा दिया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए एक समय ऐसा लगा मानो भारत के हाथ मैच निकल गई। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने टीम 332 रन तक ही सीमित रह गई।

इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड भी बने। विराट कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जमाकर क्रिकेट के किसी भी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, रोहित शर्मा ने भी इतिहास रच दिया। 20वें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर छक्का लगाते ही वे वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है । उन्होंने शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के विश्व रिकॉर्ड को पार कर लिया है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। उस मैच में साउथ अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगी और भारत बढ़त मजबूत करने उतरेगा।