संकट के समय में अपनों के साथ से वंचित शिवराज

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Jan 01, 2022, 03:00 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

मध्यप्रदेश को केंद्र से नहीं मिला पैसा

वर्ष 2021 खत्म हो गया है मगर एमपी को केंद्र सरकार से अभी भी बाढ़ आपदा की राशि 2,043 करोड़ लिखते तथा खाद्यान्न उपार्जन की प्रतिपूर्ति  के रूप में 16,670 करोड़ रुपए प्रतिशत की राशि नहीं मिली है। शिवराज सरकार अब कर्ज की सीमा बढ़ाने की मांग कर रही है।


नए साल में महंगी हुई बिजली

नए साल में उपभोक्ताओं को एक यूनिट बिजली पर 16 पैसे ज्यादा चुकाना होगा। मप्र ऊर्जा नियामक आयोग ने अंतिम तिमाही के लिए फ्यूल कास्ट चार्ज 14 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिया है।


2 जनवरी को तीसरी शक्ति का प्रदर्शन

ओबीसी महासभा दो जनवरी को एक दिवसीय अधिकार एवं जन महाआंदोलन आयोजित कर रही है। इसमें ओबीसी वर्ग को 51 प्रतिशत आरक्षण पर चर्चा की जाएगी। इसमें भीम आर्मी, जयस, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मैदान संभालेंगी। कहा जा रहा है कि प्रदेश में तीसरी शक्ति की संभावनाओं को तलाशने के लिए ये सभी संगठन साथ आ रहे हैं।