बीजेपी को राहत देने वाली वंदना बागरी के छलके आंसू

मध्य प्रदेश की ऐसी अनेक खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश

Updated: Oct 14, 2021, 02:51 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

नाम वापसी के वक़्त भावुक हुई बीजेपी की बागी प्रत्याशी

रैगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी के तीनों बागी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। बीजेपी को इससे राहत मिली है लेकिन पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी की बहू वंदना की आंखों के आंसू देखकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है।

जनसंपर्क के पहले मंदिरों तक दौड़

प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव की नैया पार लगाने के लिए मंदिरों में प्रत्याशी और प्रचार से जुड़े नेताओं की भीड़  बढ़ गई है। खासतौर पर मैहर, दतिया, ओरछा, पन्ना, उज्जैन, देवास, सलकनपुर और खंडवा के मंदिरों में राजनेताओं का तांता लगा है। 

गृहमंत्री से मिले अजय सिंह, चर्चाएं तेज

खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुधवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। करीब 20 मिनट हुई इस बंद कमरा मुलाकात के बाद एक बार फिर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।