क्या मध्य प्रदेश में उपचुनाव हार रही है भाजपा ...

एमपी की ऐसी अनेक खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश

Updated: Sep 24, 2021, 09:29 PM IST

 

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। 

मैदानी स्थिति पर भाजपा में बढ़ी चिंता

प्रदेश में रिक्त हुई खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों के मैदानी फीडबैक से भाजपा की चिंता बढ़ गई है। सत्ता और संगठन को मिली सर्वे रिर्पोट्स में स्थिति चुनौतीपूर्ण बताई गई है। 


एमपी को शेर देने से गुजरात का फिर इंकार

मध्य प्रदेश को युवा बब्बर शेर (एशियाटिक लायन) देने की सहमति के बाद भी अब गुजरात मुकर गया है। जबकि उत्तर प्रदेश को सिंह दिया गया है।


सरकार ने किसानों को नहीं दिए प्रमाणित बीज

सरकार किसानों को सोयाबीन के प्रमाणित बीज नहीं दे पायी है। घटिया बीज के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। महंगे दामों पर बाजार से बीज खरीदा, लेकिन उपज महज 7 से 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुई, जबकि प्रमाणीकृत बीज से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज हुई है।