क्या रिजल्ट आने के पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने मानी हार ...

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Oct 30, 2021, 09:30 PM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

मतदान के बाद नेताओं में आरोप प्रत्यारोप

चार सीटों पर हुए उपचुनाव में क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतगणना के पहले ही हार मान ली है? यह सवाल मतदान के दौरान जारी हुए उनके एक वीडियो बयान और उस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पलटवार से उठ खड़ा हुआ है। 


विधानसभा अध्यक्ष का वीडियो वायरल

मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जुबान शनिवार को फिसल गई। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि कौन से अधिकारी को बुलाना  चाहते हो... बताओ... एक आदेश हो जाता है, सीएस खड़ा रहता है, चार- चार, पांच-पांच घंटे बैठाकर रखता हूं। पद ही मिला है इस तरह का।

खाद संकट कायम, एडवांस कूपन बांटने पड़े

प्रदेश में डीएपी खाद का संकट बरकरार है। एक सप्ताह इंतजार के बाद 2 हजार मीट्रिक टन डीएपी आने से किसानों को एक-एक बोरी डीएपी दी गई, लेकिन सभी को खाद नहीं मिल पाई है।छतरपुर जिले के  हरपालपुर में किसानों के आक्रोश को देखते हुए दो दिन के एडवांस टोकन बांटने पड़े।