बिजली गिरने से रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम फेल, चार फ्लाइट कैंसिल और 6 डायवर्ट
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, तेज आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिससे विजिबिलिटी और नेविगेशन में दिक्कतें आईं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एयरपोर्ट पर अचानक दहशत फैल गई। आकाशीय बिजली गिरने से एयरपोर्ट का डीवीओआर ब्लास्ट हो गया। इससे फ्लाइट को रनवे पर उतरने की परमिशन नहीं मिली। इससे प्लेन में सवार कई वीआईपी समेत आम सवार और एयरपोर्ट में मौजूद लोग घबरा गए। घंटों हवा में उड़ने के बाद कई फ्लाइटों को भुवनेश्वर, भोपाल और नागपुर डाइवर्ट किया गया।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, तेज आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिससे विजिबिलिटी और नेविगेशन में दिक्कतें आईं। नेविगेशन सिस्टम में खराबी के कारण बुधवार को दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 5138 को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। कुल 4 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। जबकि 6 अन्य उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
ये उड़ानें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर जैसे शहरों से जुड़ी थीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक मौसम और विजिबिलिटी में सुधार के बाद फ्लाइट संचालन सामान्य हो रही है। भोपाल एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए रुकने और रिफ्यूलिंग के बाद फ्लाइट ने रात 10:30 बजे दिल्ली के लिए दोबारा उड़ान भरी और 11:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
दिल्ली पहुंचने के बाद जब यात्रियों को यह जानकारी दी गई कि उन्हें उसी रात रायपुर नहीं भेजा जा सकेगा, तो देर रात एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया। यात्रियों का आरोप था कि इंडिगो की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया। करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद एयरलाइन ने यात्रियों को दो अलग-अलग रिसॉर्ट्स में ठहराने की व्यवस्था की।
एयरलाइन ने सभी यात्रियों को आज गुरुवार को रायपुर भेजने के लिए फ्लाइट नंबर 6E 9056 में सीट अलॉट की गईं जो दोपहर 12:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 2:25 बजे रायपुर पहुंची।