बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना, धर्मेंद्र के निधन संबंधी रिपोर्ट्स पर भड़कीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के निधन की खबर झूठी निकली। पत्नी हेमा मालिनी ने ट्वीट कर बताया कि अभिनेता इलाज ले रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार है। उन्होंने मीडिया से अफवाहें फैलाने से बचने और परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की।

Publish: Nov 11, 2025, 10:51 AM IST

मुंबई। हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते सोमवार से ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा है। मंगलवार की सुबह खबर आई कि धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है। इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ उठी। लेकिन अब उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने इस खबर को झूठा ओर बेबुनिया बताया है।

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि उनके पति और दिग्गज अभिनेता अभी जीवित हैं और रिकवरी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि बिना पुष्टि किसी की तबीयत या मौत से जुड़ी खबरें ना फैलाएं, ये अनैतिक और असंवेदनशील है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "जो हो रहा है वह अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें।"

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र को बीते सोमवार को सांस लेने में समस्या हो रही थी। जिसकी वजह से अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में उनके परिवार ने उन्हें मुंबई स्थित ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा है।

हेमा मालिनी के मुताबिक, मशहूर एक्टर अभी जिंदा हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो रिकवरी कर रहे हैं और पूरा परिवार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि फेक खबरें फैलाने के बजाय उनके जल्द ठीक होने की कामना करें।