भारत हर कोशिश का समर्थन करेगा, गाजा पीस डील पर पीएम मोदी ने जमकर की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ

पीस डील पर हमास से मिली सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल को फौरन गाजा पर बमबारी रोकने के लिए कहा है।

Updated: Oct 04, 2025, 10:04 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के गाजा के लिए लाए गए शांति प्रस्‍ताव की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने इसे शानदार पहल बताया है, जिससे गाजा पट्टी पर शांति होगी और इजरायल के बंधकों की घर वापसी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ऐसी हर कोशिश का समर्थन करेगा।

पीस डील पर हमास से मिली सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल को फौरन गाजा पर बमबारी रोकने के लिए कहा है। हमास ने शुक्रवार रात ऐलान किया कि वह ट्रम्प के प्लान में बताए गए फॉर्मूले के मुताबिक सभी जिंदा और मुर्दा बंदियों को रिहा करने को तैयार है। साथ ही गाजा का प्रशासन छोड़ने को भी तैयार है।

हमास के ऐलान के बाद ट्रम्प ने इजराइल को तुरंत गाजा में हमले करना बंद करने को कहा है। वहीं, इजराइल ने कहा कि वह ट्रम्प के गाजा प्लान पर काम करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ऑफिस ने बयान जारी कर रहा कि इजराइल ट्रम्प के प्लान के पहले चरण को लागू करने के लिए तैयार है। इसके लिए वे ट्रम्प और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि जंग खत्म हो। ऐसे में ट्रंप को एक और युद्ध रुकवाने की क्रेडिट मिलती दिख रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में ट्रंप की तारीफ कर दी।

पीएम मोदी ने लिखा, 'गाजा में शांति प्रयासों में हो रही बढ़ोतरी के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप की लीडरशिप का हम स्वागत करते हैं। इजरायल के बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।'