Market Closing Bell: सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर 82180 पर बंद, रियल स्टेट सेक्टर में 5 फीसदी की गिरावट

मंगलवार को सेंसेक्स ने 83,207 के लेवल पर ओपनिंग दी, और 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,180 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ने 25,580 के लेवल पर ओपनिंग दी, और 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,232 पर बंद हुआ।

Updated: Jan 20, 2026, 07:51 PM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हाल के हफ्तों में तेज गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। ऑलटाइम हाई छूने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही दबाव में आ गए हैं। मंगलवार 20 जनवरी को सेंसेक्स 1065 अंक यानी 1.28 फीसदी गिरकर 82,180 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 353 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट रही। ये 25,233 के स्तर पर आ गया।

मंगलवार को सेंसेक्स ने 83,207 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,180 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ने मंगलवार को 25,580 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,232 के लेवल पर बंद हुआ। 

पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 1390 अंकों या 1.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, तो निफ्टी 50 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इन दो ही दिनों में निवेशकों को लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा, क्योंकि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को लगभग 468 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 456 लाख करोड़ रुपये हो गया।

NSE का निफ्टी रियल्टी (रियल स्टेट) इंडेक्स 5% टूट गया। वहीं ऑटो और आईटी इंडेक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट आई। निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा नुकसान इटरनल को हुआ जिसमें 4.18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद, बजाज फाइनेंस में 3.74 प्रतिशत की गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.73 प्रतिशत की गिरावट, जियो फाइनेंशियस सर्विसेज में 3.69 प्रतिशत की गिरावट, सन फार्मा में 3.68 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में गिरावट की बड़ी वजह बढ़ती ग्लोबल अनिश्चितता को मान रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के कारण निवेशकों पर दबाव है। ट्रम्प ने उन यूरोपीय सहयोगी देशों से होने वाले आयात पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा तीसरी तिमाही में रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के मुनाफे में कमी भी इसका कारण माना जा रहा है।

मंगलवार को एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.39 फीसदी गिरकर 4,885 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.11 फीसदी गिरकर 52,991 पर बंद हुआ है। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.29% नीचे 26,487 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.085% नीचे 4,113 पर बंद हुआ है।