भोपाल में कार हादसे में एयर होस्टेस की मौत, दो दोस्त घायल

भोपाल के कोलार इलाके में दोस्तो के साथ कार में घूमने निकली 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।

Updated: Apr 18, 2025, 07:07 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| शहर के कोलार इलाके में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया की 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की मौत हो गई। हर्षिता अपने दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली थीं। कार उसका दोस्त जय चला रहा था। जय ने बताया कि होली क्रॉस स्कूल के पास अचानक सामने गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर कोलार नहर में गिर गई।

हादसे में घायल हर्षिता को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार में मौजूद जय और सुजल को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में जय के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: जबलपुर: जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक से कारोबारी की मौत, हैवी वेट से कर रहे थे प्रेक्टिस

परिजनों के अनुसार हर्षिता अक्सर शहर से बाहर रहती थी। बुधवार रात उसने अपने भाई को व्हाट्सऐप पर बताया था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी, लेकिन परिवार को यह नहीं पता था कि वह गुरुवार को ही आ चुकी थी और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में ठहरी हुई थी। हादसे की जानकारी परिजनों को उसकी दोस्त शिवानी ने फोन कर दी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी है। वहीं पुलिस को दिए बयान में जय और सुजल ने बताया कि वे दोनों एमबीए के छात्र हैं और हर्षिता के बुलावे पर उससे मिलने पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।