दमोह: बसंत पंचमी पर बांदकपुर जागेश्वरनाथ धाम में मची भगदड़, तीन महिलाएं घायल
दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम में बसंत पंचमी पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में तीन महिलाएं घायल हो गई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दमोह| दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम में बसंत पंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा और मंदिर के पुजारियों द्वारा भव्य आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोल दिए गए। अनुमान है कि दिनभर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे।
दर्शन के लिए भारी भीड़ के कारण मंदिर प्रशासन और पुलिस को व्यवस्था संभालने में मुश्किलें आईं। सुबह करीब 8 बजे मंदिर का दूसरा गेट खुलते ही भीड़ अचानक अंदर की ओर दौड़ पड़ी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और चार महिलाएं नीचे गिर गईं। इनमें से तीन महिलाओं को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल महिलाएं अब खतरे से बाहर हैं और इलाज जारी है।
यह भी पढे़ं: RSS को बैन करने की मांग, जबलपुर में पोस्टर लगाने वाले दो छात्र नेता गिरफ्तार, थाने में कांग्रेस का हंगामा
मंदिर प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव को नर्मदा और गंगा जल अर्पित करने के लिए कई श्रद्धालु दूर-दराज से जल लेकर पहुंचे थे। वहीं मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने विशेष मार्ग निर्धारित किए हैं, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एसडीएम एन.के. चौरसिया और एएसपी संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के विशेष इंतजाम करवाए साथ ही भगदड़ को नियंत्रित किया।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा व्यवस्थाएं सही तरीके से नहीं की गईं, जिससे बार-बार अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है।