बीजेपी सांसद आखिर सबसे छिप क्यों रहे हैं

ऐसी अनगिनत खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश 'समाचार सारांश'

Updated: Dec 29, 2021, 02:58 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

मीडिया को देख दौड़े सांसद डामोर
झाबुआ रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर सबसे छिपने का जतन कर रहे हैं। मीडिया को देख दौड़ लगा कर बच रहे हैं। 600 रुपये के घोटाले में कोर्ट के आदेश के बाद डामोर पर एफआईआर दर्ज हो गई है। अब उनसे जवाब देते नहीं बन रहा है।।


बीजेपी सरकार ले रही 20 फीसदी कमीशन

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की हुकूमत गांव से लेकर जिले तक पंचायत के कामों में 20 प्रतिशत कमीशन ले रही है। उन्होंने कहा कि सासंद कह रहे हैं कि सरपंच के 15 लाख रुपए को नजरअंदाज कर दें, लेकिन बात यह है कि 15 लाख रुपए में से सबका हिस्सा कितना है? 

पंचायत चुनाव से विकास पिछड़ा
ग्रामीण विकास की योजनाओं पर उछाल मारने वाले 25 जिले एक माह में ही नीचे आ गए। इसके पीछे पंचायत चुनाव प्रक्रिया में कर्मचारी और अधिकारियों को तैनात किया जाना प्रमुख कारण सामने आया है।