भारी बारिश से तबाही के बीच जीतू पटवारी का सरकार को अल्टीमेटम, 8 दिन में मुआवजा दो, वरना चक्काजाम होगा

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुना जिले का दौरा कर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि आठ दिन में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला, तो वे बड़ा चक्काजाम करेंगे।

Updated: Aug 02, 2025, 06:31 PM IST

गुना| मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे किसानों और आम नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे हालातों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को गुना पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

पटवारी ने न्यू सिटी कॉलोनी सहित कई बस्तियों का निरीक्षण किया, जहां बारिश के कारण घरों की पहली मंजिल तक पानी भर गया। लोगों का अनाज, कपड़े, वाहन और जरूरी सामान बह गया या खराब हो गया। कई महिलाओं ने बताया कि प्रशासन ने केवल पूड़ी के पैकेट देकर उन्हें भगा दिया। एक महिला ने बताया कि उसका ऑटो बह गया, जो उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया था।

मौके पर मौजूद पटवारी ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गोपालपुरा डैम से पानी छोड़ने से पहले जनता को चेतावनी तक नहीं दी गई, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और प्रशासनिक असफलता का नतीजा है।

कांग्रेस नेता ने प्रशासन को आठ दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि यदि तय समय में बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला, तो वह स्वयं गुना आकर "इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम" करेंगे। साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वे कराया जाए और प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट घेराव किया जाए।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी बमोरी, राघौगढ़ और गुना में फसलों की बर्बादी का मुद्दा उठाया और बताया कि किसानों को पिछले पांच सालों से फसल बीमा का लाभ तक नहीं मिला है।

पटवारी ने यह भी कहा कि बारिश ने सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि सांसदों को अब जनता के बीच आना चाहिए, क्योंकि जनता ने उन्हें वोट दिया है और आने वाले चुनाव में जवाब भी देगी। अंत में पटवारी ने मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से मांग की कि बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत दी जाए और नुकसान की भरपाई हो।