FIITJEE के मालिक डीके गोयल को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची भोपाल पुलिस, कोचिंग सेंटर भी सील

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि गोयल की गिरफ्तारी के लिए तीन स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। इनमें से एक टीम को दिल्ली भेजा गया है।

Updated: Jan 29, 2025, 04:26 PM IST

भोपाल। कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने देशभर में अपने सेंटर्स अचानक बंद कर दिए हैं। इससे कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले हजारों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पेरेंट्स का कहना है कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं। बावजूद इसके, बिना क‍िसी अर्ली नोटिस के कोचिंग संस्‍थान ताला लटकाकर भाग गए। अब भोपाल पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। FIITJEE के मालिक डीके गोयल को गिरफ्तार करने भोपाल पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची है।

मंगलवार को भोपाल में FIITJEE कोचिंग सेंटर को सील भी कर दिया गया। इसके साथ ही डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस ने अलग-अलग टीमें भी गठित कर दीं। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि गोयल की गिरफ्तारी के लिए तीन स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। इनमें से एक टीम को दिल्ली भेजा गया है। सभी टीमें FIITJEE के मालिक के संभावित ठिकानों पर छापे मार रही है। 

यह भी पढ़ें: देशभर में बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर्स, स्टूडेंट्स से एडवांस फीस वसूल संस्थान पर लगाया ताला

कमिश्नर ने बताया कि पुलिस गोयल के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और उसके ठिकानों की सघनता से तलाशी ली जा रही है। बता दें कि भोपाल के एमपी नगर थाने में फिटजी कोचिंग के मालिक समेत 4 लोगों पर FIR हुई है। इन सबके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ये मामला कोचिंग स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के द्वारा दर्ज कराया गया है।

इससे पहले मंगलवार को दिन में पैरेंट्स ने FIITJEE कोचिंग सेंटर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पुलिस संस्थान के मालिक डीके गोयल को जल्द गिरफ्तार करें और उनके बैंक अकाउंट को सीज करके छात्रों के पैसे लौटाए। पैरेंट्स ने कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त गाइडलाइन भी बनाने की मांग की। दूसरी तरफ भोपाल में फिट्जी के सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर कहा है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। पैरेंट्स अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगें।

रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल में FIITJEE कोचिंग सेंटर में 700 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे। एक स्टूडेंट से कोचिंग सेंटर वाले बतौर फीस 2 से 6 लाख रुपये तक लेते हैं। इस लिहाज से अकेले भोपाल में लोगों के 15 करोड़ से अधिक की रकम फंस गई है। इसके अलावा बच्चों के भविष्य पर जो सवाल उठा है वो अलग है।