देशभर में बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर्स, स्टूडेंट्स से एडवांस फीस वसूल संस्थान पर लगाया ताला

FIITJEE, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक जाना माना इंस्टीट्यूट है। जिन शहरों में ये सेंटर बंद हुए हैं, वहां पेरेंट्स के पहुंचने से पहले ही संचालक ताला लगाकर भाग चुके थे।

Updated: Jan 25, 2025, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने सेंटर्स अचानक बंद कर दिए हैं। इससे कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले हजारों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पेरेंट्स का कहना है कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं। बावजूद इसके, बिना क‍िसी अर्ली नोटिस के कोचिंग संस्‍थान ताला लटकाकर भाग गए।

FIITJEE, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक जाना माना इंस्टीट्यूट है। जिन शहरों में ये सेंटर बंद हुए हैं, वहां पेरेंट्स के पहुंचने से पहले ही संचालक ताला लगाकर भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि FITJEE इंस्‍टीट्यूट में पढ़ाने वाले टीचर्स को लंबे समय से सैलरी नहीं मिल पा रही थी। भोपाल सेंटर एक टीचर के. के. पांडेय के अनुसार कंपनी बीते 1 साल से टीचर्स को सैलरी नहीं दे पा रही थी। उन्हें यही कहा जाता था कि जल्‍द ही सब ठीक हो जाएगा। पूरे साल में 3-4 महीने की ही सैलरी आई।

यह भी पढ़ें: स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा पतंजलि का लाल मिर्च पाउडर, FSSAI ने बाजार से वापस मंगाने के दिए निर्देश

पांडेय ने बताया कि जब टीचर्स के सब्र का बांध टूट गया तो कई सेंटर्स के टीचर्स ने मास रिजाइन कर दिया। इसके चलते इंस्टिट्यूट रातों-रात बंद हो गए।के के पांडेय ने कहा, ‘कोचिंग बंद होने पर कई पेरेंट्स ने टीचर्स और फैकल्‍टी को कॉन्‍टैक्‍ट करने की कोशिश की। अब जब उन्‍हें कोई नहीं मिला तो कई पेरेंट्स मुझे ही फोन करके गालियां देते हैं। कई तो धमकाते हैं। मगर क्‍या करें, हम तो खुद एक साल से बिना सैलरी के कंपनी से जुड़े थे।'

भोपाल के एक पेरेंट ने बताया कि FITJEE की फीस अन्‍य इंस्टिट्यूट्स से बहुत ज्‍यादा थी। ऐसे में लोन लेकर फीस भरी थी। जब देश के कई जगहों पर इंस्टिट्यूट बंद होने लगे तो उन्‍होंने कोचिंग जाकर बात की। कहा कि या तो कोर्स जल्‍दी पूरी कराया जाए या फीस वाप‍िस की जाए। ऐसे में उन्‍हें भरोसा दिलाया गया कि भोपाल कैंपस में ऐसा नहीं होगा। मगर कुछ दिन बाद ही कोचिंग बंद हो गई।

भोपाल में 16 दिसंबर को फिटजी कोचिंग के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने हंगामा किया था। उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत भी की थी। इसमें कोचिंग संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। साथ ही एडवांस के तौर पर जमा की गई फीस वापसी की मांग भी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को पक्ष रखने के लिए बुलाया था। पुलिस ने FIITJEE कोचिंग के डायरेक्टर समेत 4 लोगों पर भोपाल के एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की थी।

बता दें कि इंदौर में फिटजी का एक सेंटर पहले ही बंद हो चुका है। इसके बावजूद भोपाल सेंटर ने पेरेंट्स को भरोसा दिलाया था कि क्लासेज सही ढंग से चलेंगी। इस आश्वासन के बाद पेरेंट्स ने 10 सितंबर को क्लास 11वीं और 12वीं की फीस भी जमा कर दी। इसी तरह देशभर में स्टूडेंट्स को बिना सूचना दिए FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए गए हैं।