MP: ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई मजबूत मौसम सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन 4 अगस्त को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में यलो अलर्ट जारी किया है। अब तक प्रदेश में औसतन 28 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 10.5 इंच अधिक है।

भोपाल| मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला कुछ चुनिंदा जिलों तक ही सीमित रहा है, क्योंकि प्रदेश में फिलहाल कोई स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। हालांकि रविवार से ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति आगामी दो दिनों तक बनी रह सकती है।
4 अगस्त को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां अगले 24 घंटे के भीतर साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ प्रदेश के उत्तरी भागों में बना हुआ है, जिसका प्रभाव दक्षिणी और मध्य हिस्सों में नहीं दिखाई दे रहा।
इससे पहले टीकमगढ़, गुना, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उमरिया समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। टीकमगढ़ में तो आधा इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
प्रदेश में अब तक औसतन 28 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 17.6 इंच पानी गिरना चाहिए था। यानी इस बार सामान्य से करीब 10.5 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून की शुरुआत प्रदेश में 16 जून को हुई थी और कुल 37 इंच बारिश को सामान्य माना जाता है।
अब तक ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर जैसे जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिनमें टीकमगढ़ और निवाड़ी सबसे आगे हैं। वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग में अब तक सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि भोपाल और जबलपुर में सीजन की आधी बारिश हो चुकी है।
5 अगस्त के लिए प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है।