सुनिए सीएम साहब, हमें रिश्वतखोर अफसर ही चाहिए

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Jan 22, 2022, 03:01 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

घूसखोर अफसर की बहाली 

झाबुआ में घूसखोरी में रंगेहाथ पकड़े गए एक अफसर को बहाल करने का मामला सामने आया है। बहाली के आदेश में लिखा गया है कि हमारे पास इस कैडर के दूसरे अधिकारी नहीं हैं, इस कारण पदस्थ कर रहे हैं।

किसानों के मुआवजे पर मौन सरकार 

मुख्यमंत्री से 23 जनवरी को मुलाकात के आश्वासन के बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का धरना खत्म हो गया है। उन्होंने कहा है कि अब यदि सीएम प्रभावितों से नहीं मिले तो अगली बार यहां धरना नहीं होगा, बल्कि चारों प्रभावित जिलों में मशीनों को घुसने नहीं देंगे। मूल मुद्दा यह है कि किसानों के साथ भेदभाव पर सरकार मौन है। 


मंत्री के पीए ने किया कला गुरु का अपमान 

इंदौर में राग अमीर संगीत समारोह में अतिथि के रूप में बुलाए गए पद्मश्री पुरु दाधीच का मंत्री ऊषा ठाकुर के पीए ने अपमान कर दिया। पीए ने अपने साथियों को बैठाने के लिए उन्हें कुर्सी से उठा दिया। आहत पुरु दाधीच कार्यक्रम से चले गए और रूंधे गले को ऑडियो संदेश में वेदना जाहिर की।