शिवपुरी में ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे बस चालक को आया हार्ट अटैक, टला बड़ा हादसा
सवारी इंतजार कर रही थी कि बस कुछ ही देर में चलने वाली है, लेकिन जब ड्राइवर को देखा तो वो नींद में था। उसे जगाने का प्रयास किया गया, तो पता चला उसकी निधन हो चुकी है।

शिवपुरी। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। शिवपुरी में गुरुवार को ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे बस चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 49 साल का बस ड्राइवर मुरैना से शिवपुरी के बीच बस संचालन करता था। लेकिन गुरुवार जब वह बस में सोता हुआ मिला, और उसे लोगों ने जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं जागा। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढे़ं: हाईकोर्ट ने भोपाल DIG पर लगाया 5 लाख रूपए का जुर्माना, हत्या के मामले में लापरवाही बरतने का है आरोप
पुलिस ने मृतक बस ड्राइवर की पहचान रामकुमार शर्मा निवासी मुरैना के रूप में की है। बताया जा रहा है कि शर्मा बस को लेकर मुरैना से शिवपुरी बस स्टैंड के पास बादल ढाबे पर रुके थे। वहीं, बस के अंदर सो रहे थे और फिर नहीं जागे। इसके बाद जब उन्हें अस्पताल जब ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।
गनीमत रही कि चलती बस में उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसी महीने 7 अप्रैल को आगर मालवा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। यहां बस चला रहे एक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद बस बाइक को टक्कर मारती हुई ईंट के ढेर में घुस गई थी।