मुझे शांति से चोरी करने दो, वरना सबको मार डालूंगा, वारदात से पहले चोर ने फेंकी धमकी भरी चिट्ठी
ग्वालियर के सूर्य विहार कॉलोनी में एक घर में चोर ने चिट्ठी छोड़ी है। जिसमें लिखा है कि मैं एक चोर हूं। मुझे शांति से चोरी करने दो, नहीं तो सबको मार डालूंगा।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीब चोर गिरोह सामने आया है। यह गिरोह वारदात को अंजाम देने से पहले चिट्ठी लिखकर चेतावनी दे रहा है। गोला का मंदिर की सूर्य विहार कॉलोनी में एक घर में चोर ने चिट्ठी छोड़ी है। जिसमें लिखा है कि मैं एक चोर हूं। मुझे शांति से चोरी करने दो, नहीं तो सबको मार डालूंगा।
शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम श्रीवास के घर देर रात एक अज्ञात बदमाश ने पत्थर में चिट्ठी लपेटकर फेंकी।इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद उन्होंने कॉलोनीवासियों को दिखाया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काॅलोनी के लोग काफी चिंतित हैं।
यह भी पढे़ं: सीधी में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, बचाने पहुंचे बेटे और पोते को भी पीटा
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि, चिट्ठी पर जो हैंड राइटिंग है, वह किसी बच्चे की लग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, 2024 में भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की थी और इसी तरह पत्थर फेंके थे। दो साल से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
चोर की इस हरकत के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया तो पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले, लेकिन चोर की हरकत का कोई भी फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा। जिससे चोर की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है, यह हरकत किसी बच्चे या शरारती तत्वों की भी हो सकती है। जिसका जल्द ही खुलासा करेंगे।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने कहा कि चिट्ठी की एक कॉपी हमारे पास आई है। ऑरिजनल चिट्ठी हमें नहीं मिली है। हैंड राइटिंग से ऐसा लग रहा है, जैसे कोई बच्चे ने लिखी है। यह किसी बच्चे की भी हरकत हो सकती है। घटना की सत्यता का पता लगाने के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।