बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को मार गिराया। मारे गए माओवादियों के पास से हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सुरक्षाबल काफी सक्रीय हैं। राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने दो नक्सलवादियों को मार गिराया। उनके पास से हथियार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सहित रोजमर्रा की चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादियों की हल-चल बढ़ रही है। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में छानबीन शुरु कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से हुआ। क्रॉस फायरिंग में सुरक्षाबलों ने अब तक दो नक्सलियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया
अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि अभियान के खत्म होने के बाद वह पूरी जानकारी साझा करेंगे। बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था। इस साल राज्य में सुरक्षाबलों ने कुल 243 नक्सलियों को ढ़ेर किया है। जिनमें 214 नक्सली सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए। वहीं, अन्य 27 रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में जबकि 2 दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए हैं।