शिवराज के ‘कोरोना योद्धा’ मंत्री का भाई-भतीजावाद
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि शिवराजजी ने कोरोना से निपटने के लिये मंत्री के रूप में पाँच योद्धा बनाये है। एक मंत्री योद्धा अपने भाई को लाभ पहुंचाने में जुट गए।

भोपाल। शिवराज सरकार में मंत्री बनाए गए इंदौर के तुलसी सिलावट के भाई को उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त संचालक का प्रभार दिए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है। सलूजा ने कहा है कि शिवराजजी ने कोरोना से निपटने के लिये मंत्री के रूप में पाँच योद्धा बनाये है। एक मंत्री योद्धा ने तो आज बनते ही प्राथमिकता के रूप में सबसे पहले अपने भाई को प्राचार्य होल्कर कॉलेज के साथ अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर का अतिरिक्त प्रभार भी कोरोना से निपटने के लिये दिला दिया है।
शिवराजजी ने कोरोना से निपटने के लिये मंत्री के रूप में पाँच योद्धा बनाये है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 22, 2020
एक मंत्री योद्धा ने तो आज बनते ही प्राथमिकता के रूप में सबसे पहले अपने भाई को प्राचार्य होल्कर कॉलेज के साथ अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर का अतिरिक्त प्रभार भी कोरोना से निपटने के लिये दिला दिया है pic.twitter.com/GUwjy45sqG