भोपाल AIIMS में नौकरी कर रहे 200 पूर्व सैनिकों को हटाया, सुरक्षा इंतजामों में थे तैनात

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे 200 पूर्व सैनिकों को नौकरी से हटा दिया। इस फैसले से प्रभावित पूर्व सैनिकों में नाराजगी है और इसके लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है।

Updated: Feb 04, 2025, 11:00 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे 200 पूर्व सैनिकों को नौकरी से हटा दिया गया, जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं। इस फैसले से प्रभावित पूर्व सैनिकों में नाराजगी है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। नौकरी से हटाए गए पूर्व सैनिकों ने इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है।

एम्स प्रबंधन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि इन पूर्व सैनिकों का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड समाप्त हो गया था, जिसके चलते उन्हें हटाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद नई एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि नई एजेंसी ने पूर्व सैनिकों को दोबारा नियुक्त करने पर विचार क्यों नहीं किया। हटाए गए सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हें मौखिक रूप से बताया गया था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हो जाएगा, लेकिन 31 जनवरी को अचानक सूचना दी गई कि ऐसा नहीं होगा, जिससे वे कुछ नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें:हमीदिया अस्पताल में फिर शुरू हुआ कर्मचारियों का प्रदर्शन, सेवा समाप्ति का लेटर मिलने से भड़के कर्मचारी

इस फैसले पर इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के भोपाल प्रेसिडेंट जगदीश सिंह बैस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी जवानी देश की सेवा में बिता दी, उन्हें अब नौकरी से निकाला जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन पूर्व सैनिकों को दोबारा से नौकरी दी जाए।

इस बीच, हमीदिया अस्पताल से निकाले गए 50 से अधिक कर्मचारी भी अपनी नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने 400 कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के लेटर जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले भी कर्मचारी अपनी नौकरी बचाने के लिए हड़ताल कर चुके हैं और अब वे अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने की तैयारी कर रहे हैं।