पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को फिर मिली जान से मारने की धमकी, DGP से की शिकायत

शुक्रवार सुबह गोविंद सिंह को एक अनजान नंबर से कॉल आया और कॉलर ने कहा कि तू जल्दी मरने वाला है और तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा।

Updated: Jul 26, 2025, 10:20 AM IST

भिंड। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने 25 जुलाई को डॉ. सिंह को फोन किया और उनको जान से मारने की धमकी के साथ उनका मकान तोड़ने की बात भी कही। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा कर रहे थे। तभी करीब 9.10 बजे उनके मोबाइल नंबर पर 7238996759 नम्बर से काल आया। काॅल करने वाले शख्स ने कहा कि तू जल्दी मरने वाला है, तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने फोन करने वाले से उसका नाम और पता पूछा तो अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सिंह का कहना है कि ट्रूकालर पर फोन करने वाले का नाम शैलेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश लिखा आ रहा था। उनका कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस कॉल की पूरी तकनीकी जांच कराई जाए और दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की है। डीजीपी को भेजे गए पत्र में डॉ. सिंह ने यह भी कहा है कि लोकतंत्र में इस तरह की धमकियां चिंताजनक हैं। इससे उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

मामले पर भिंड एसपी असित यादव ने कहा कि दोपहर में उनके वाट्सएप पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का डीजीपी सर के नाम और भिंड एसपी को प्रतिलिपि लिखा पत्र मिला है। फोन करने वाले का नंबर साइबर सेल को दिया गया है। इसमें युवक का सही नाम और पता के साथ उसकी लोकेशन भी आ जाएगी। अन्य जो भी जानकारी आएगी उसके बारे में भी जल्द ही अपडेट कर देंगे।