यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर में विरोध तेज, सुमित्रा महाजन से मिले जीतू पटवारी

इस मामले में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी कोर्ट के आदेश पर सरकार के फैसले को लोगों के जीवन मरण का सवाल बताया है।

Updated: Jan 02, 2025, 06:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा जलाने का मामला तूल पकड़ रहा है। 12 कंटेनर और कड़ी सुरक्षा के बीच यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से पीथमपुर पहुंचा दिया गया है। जिसे लेकर पीथमपुर से लेकर इंदौर और दिल्ली तक विरोध जताया जा रहा है।

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से चर्चा की। वहीं इस मुद्दे पर एक बार फिर पुनर्विचार करने की मांग की। इसके साथ ही पीथमपुर में लोगों ने रैली निकालकर कचरा जलाने का विरोध जताया जा रहा है। इस मामले में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी कोर्ट के आदेश पर सरकार के फैसले को लोगों के जीवन मरण का सवाल बताया है।

इस बीच गुरुवार को रामकी के विशेषज्ञ दलों द्वारा कचरा जलाए जाने की पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों के सामने दी गई। इधर पीथमपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने कचरा जलाने को लेकर रैली निकालकर विरोध किया है। कई जन संगठनों ने 3 जनवरी को पीथमपुर बैंड का आह्वान किया है। इस बीच पीथमपुर में रामकी एनवायरो संयंत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पीथमपुर के वार्ड क्रमांक 7 के महाराणा प्रताप चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर धरना दिया और रैली निकाली विरोध जताया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कचरे को जलाने के मामले में स्पष्टता की कमी पर सवाल उठाए हैं। 

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि शहर और जनता के हित से जुड़ा है। सरकार को विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ उठाते हुए, इस मामले के संभावित नुकसान और अन्य पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि उनकी सुमित्रा महाजन से भी इसी विषय पर चर्चा हुई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले में रिव्यू याचिका दायर करे और कोई भी निर्णय लेने से पहले इसके दूरगामी प्रभावों का गहराई से मूल्यांकन करें।