तिरुपति भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत और 40 से अधिक घायल, टोकन लेने के लिए लगी थी भीड़

तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं।

Updated: Jan 09, 2025, 01:45 PM IST

आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

दरअसल शुक्रवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय विशेष वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट बांटे जा रहे थे। मंदिर कमेटी ने 91 काउंटर खोले थे। इनमें करीब 4 हजार की भीड़ थी। इसी दौरान लाइन में लगी एक महिला बेहोश हो गई। इलाज के लिए उसे गेट खोलकर निकाला गया। इस दौरान लोग अंदर घुसने लगे। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें बीमार महिला की भी मौत हो गई।

हादसे के दौरान करीब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज में देखा जा सकता है कि पुलिस अफसर भीड़ को कंट्रोल कर रहे हैं। घटना के बाद पद्मावती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर कुमार ने कहा, भगदड़ में कुछ लोगों को फ्रैक्चर हुआ है। बाकी के शरीर में चोटों आई हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज तिरुपति पहुंचेंगे। वे करीब 3 घंटे यहां रहेंगे। घायलों से मिलेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घटना को लेकर दुख जताया है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'तिरुपति में हुई भगदड़ बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।'

यह भी पढ़ें: मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का है पैसा, मगर जजों की सैलरी के लिए नहीं, सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

घटना को लेकर टीटीडी चेयरमेन बीआर नायडू ने घटना के लिए मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही का नतीजा है। डीएसपी ने एक तरफ का गेट खोल दिया और भगदड़ मच गई।