सीएम मोहन यादव का पुतला फूंकने पर एक्शन, पचोर में कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सारंगपुर एसडीएम ने मंगलवार को कांग्रेस नेता बनवारी मालवीय को जेल भेज दिया है। मालवीय पर घुसकर पुतला जलाने का प्रयास करने और सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने का आरोप है।

पचोर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में सीएम मोहन यादव का पुतला फूंकने के आरोप में एक कांग्रेस नेता को पुलिस ने जेल भेज दिया। दलित समुदाय के नेता व जनपद सदस्य बनवारी मालवीय को जेल भेजे जाने को लेकर कांग्रेसजनों में रोष है। कांग्रेस नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल यह केस वापस लेने की मांग की है।
दरअसल, यह घटना सोमवार की है। कांग्रेस नेता बनवारी मालवीय बहुचर्चित परिवहन घोटाले और भोपाल गोल्ड-कैश मामले में पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को जमानत मिलने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वे और उनके साथियों ने सीएम मोहन यादव का पुतला दहन करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस द्वारा पुतला छीनकर आग बुझा दी गई।
यह भी पढे़ं: गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर, दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
घटना के अगले दिन यानी मंगलवार को पुलिस बनवारी मालवीय को उठा ले गई। गिरफ्तारी के बाद मालवीय को एसडीएम सारंगपुर की अदालत में पेश किया गया। जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें जेल भेज दिया। मालवीय पर थाना परिसर में घुसकर पुतला जलाने का प्रयास करने और सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने का आरोप है।
जिला पुलिस प्रशासन,राजगढ़ से अनुरोध करता हूं कि पचोर पुतला दहन मामले में यदि हमारे कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को 4 घंटे के अंदर नहीं छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे...।।@digvijaya_28@jitupatwari pic.twitter.com/d8a625iTfQ
— Bapu Singh Tanwar (@BapuInc) April 8, 2025
पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित और पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण तत्काल वापस लेने की मांग की है।