सड़क की मांग को लेकर कांग्रेस नेता का अनोखा प्रदर्शन, कीचड़ भरे रास्ते पर दंडवत यात्रा कर गौमाता को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों के साथ अनिल तिवारी ने डोल-नगाड़ों की गूंज और रामधुन के साथ दंडवत करते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को आईना दिखाने का प्रयास किया।

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शाहनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मलघन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कीचड़ से सने कांटों भरे रास्ते पर दंडवत यात्रा करते हुए देसी पशुओं को प्रतीकात्मक ज्ञापन सौंपा। इस अनोखे आंदोलन में सैकड़ों ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आवाज बुलंद की। यह अनूठा प्रदर्शन देसाई माता मंदिर चितारवारा से पूजा-अर्चना कर प्रारंभ हुआ।
ग्रामीणों के साथ अनिल तिवारी ने डोल-नगाड़ों की गूंज और रामधुन के साथ दंडवत करते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को आईना दिखाने का प्रयास किया। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में क्षेत्रीय जनता की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, जर्जर सड़कें, बिजली संकट, गौवंश संरक्षण की उपेक्षा, वृक्षारोपण के नाम पर घोटाले, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग सहित कुल 11 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया।
अनिल तिवारी ने कहा कि पवई विधानसभा में वर्षों से जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।भाजपा सरकार में नेताओं और जिम्मेदार अफसरों के कान बहरे हो चुके हैं। बच्चें स्कूल जाने के लिए सुरक्षित मार्ग तक से वंचित हैं। बिजली, पानी और सड़क जैसी आवश्यक सुविधाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। जेके सीमेंट जैसे बड़े उद्योग भी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे। इसलिए जनता की आवाज सुनने के लिए आज हमें पशुओं के माध्यम से ज्ञापन सौंपना पड़ा।
इस आंदोलन को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेताया कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे सड़क जाम, धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन होंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अनोखे प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे जनता की असली आवाज बताया और कहा कि अब अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह के आंदोलनों के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार सोनी, लल्लू दुबे, युवा कांग्रेस के शुभम रजक, कपिल मिश्रा, और क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।