लॉरेंस गैंग ने सिंगर बी प्राक को दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ रुपए फिरौती की मांग

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली। 6 जनवरी को विदेशी नंबर से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई। मोहाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated: Jan 17, 2026, 04:40 PM IST

पंजाब। प्रसिद्ध बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है। तेरी मिट्टी और रांझा जैसे सुपरहिट गानों से देशभर में पहचान बनाने वाले बी प्राक से कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह धमकी मोहाली से जुड़े एक मामले के रूप में सामने आई है जहां पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी बी प्राक के बेहद करीबी सहयोगी और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू को विदेशी नंबर से कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए दी गई। शिकायत में बताया गया कि 5 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर एक विदेशी नंबर से लगातार दो कॉल आए थे। उस दौरान दिलनूर ने उन कॉल्स को रिसीव नहीं किया था। इसके अगले दिन यानी 6 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर एक और कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा अर्जू बिश्नोई बताया। संदेह होने पर दिलनूर ने यह कॉल काट दी थी।

यह भी पढ़ें:दूषित पानी की आशंका के बीच इंदौर में टीम इंडिया अलर्ट, शुभमन गिल साथ लाए वॉटर प्यूरीफायर

इसके बाद वॉट्सऐप पर भेजे गए एक वॉयस मैसेज में धमकी और फिरौती की मांग साफ तौर पर रखी गई। ऑडियो मैसेज में कहा गया कि बी प्राक को यह संदेश पहुंचा दिया जाए कि उन्हें 10 करोड़ रुपये चाहिए और इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है। धमकी देने वाले ने चेतावनी दी कि बी प्राक चाहे किसी भी देश में चले जाएं लेकिन अगर उनसे जुड़ा कोई भी व्यक्ति आसपास पाया गया तो उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा। मैसेज के अंत में यह भी कहा गया कि रकम न मिलने की स्थिति में बी प्राक को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:शहडोल के कठोतिया गांव में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान में आग लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत

इस धमकी से डरे हुए दिलनूर ने उसी दिन मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि धमकी के बाद से वह घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्हें और बी प्राक दोनों को जान का खतरा बना हुआ है। दिलनूर ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस की मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विदेशी नंबर की लोकेशन ट्रेस करने, कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने और वॉइस मैसेज की फोरेंसिक जांच पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही सिंगर की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें:हरदा के एकलव्य स्कूल में खराब खाने को लेकर बवाल, सड़क पर उतरे 300 से अधिक स्टूडेंट्स

बी प्राक का असली नाम प्रतीक बच्चन है। उनका जन्म 7 फरवरी 1986 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय वरिंदर बच्चन एक जाने-माने संगीतकार थे जिनसे उन्होंने बचपन में ही संगीत की बारीकियां सीखीं थी। शुरुआती दौर में बी प्राक ने पर्दे के पीछे रहकर करीब 10 साल तक संगीत सीखा था। करियर की शुरुआत उन्होंने प्रीक बी नाम से की थी। उन्होंने अपनी असली पहचान साल 2017 में गीतकार जानी के लिखे गाने मन भरया से मिली जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद फिल्म केसरी का देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।

सफलता के शिखर पर पहुंचने के बावजूद बी प्राक का निजी जीवन संघर्षों से भरा रहा है। 2021-22 के दौरान उन्होंने अपने पिता और चाचा को खो दिया था। जबकि, जून 2022 में उनके नवजात बेटे का निधन हो गया था। बीते दिसंबर 2025 में वे दूसरी बार पिता बने और उन्होंने अपने बेटे का नाम द्विज बच्चन रखा जिसका अर्थ दोबारा जन्म बताया गया।

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले महाकाल मंदिर पहुंचे विराट और कुलदीप, भस्म आरती में हुए शामिल