कैलिफोर्निया में आग से भारी तबाही, 10 हजार इमारतें खाक, धधक रहा लॉस एंजिलिस
पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैल चुकी है। 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। आग से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैल चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। आग से करीब 10 हजार इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।
इस भीषण आग के कारण लॉस एंजिलिस धधक रहा है। शहर के चारों तरफ लगी आग से हुई मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 10 हो गया। करीब 50 हजार लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है। जबकि शासन की ओर से 3 लाख अन्य लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है।
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो। आग की वजह से लॉस एंजिलिस के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लॉस एंजिलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।
कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। लगभग 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग की वजह से अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया की आग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिम्मेदार ठहराया है।