MP: अतिथि शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य, अनुपस्थित रहने पर नहीं मिलेगा वेतन

मध्य प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों के ई-अटेंडेंस की चर्चाएं तेज है। जिनमें कई शिक्षक इस प्रणाली का दुरूपयोग करते नजर आ रहे हैं। वे बिना स्कूल आएं घर से ही मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं।

Publish: Jul 17, 2025, 06:51 PM IST

Photo Courtesy: MP Breaking News
Photo Courtesy: MP Breaking News

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों के ई-अटेंडेंस की चर्चाएं तेज है। जिनमें कई शिक्षक इस प्रणाली का दुरूपयोग करते नजर आ रहे हैं। वे बिना स्कूल आएं घर से ही मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं। ई-अटेंडेंस सिस्टम जुलाई के 15 दिनों में ही फेल हो गया है। इसे गंभीरता से लेते हए स्कूली शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाए है। 

ये निर्णय अतिथि शिक्षकों के लिए लिया गया है। जिसमें बताया गया कि जो गेस्ट टीचर मोबाइल ऐप से अटेंडेंस नहीं लगाएंगे। उन्हें स्कूल में अनुपस्थित माना जाएगा साथ ही उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा कि इस सत्र से अतिथि शिक्षकों को मोबाइल ऐप “हमारे शिक्षक” से अटेंडेंस लगाना अनिवार्य है। जिसमें आदेश का सख्ती से पालन करने को अनिवार्य बताया है। हालांकि इस पर शिक्षक संघ का कहना है कि उन्हें छुट्टी की सुविधा चाहिए और जब तक उन्हें अवकाश नहीं मिलेगा। वे ई-अटेंडेंस नहीं लगाएंगे। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे की सड़क 10 फीट धंसी, धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एमपी में सिर्फ डिंडौरी ही एकमात्र जिला है जहां 50 प्रतिशत से ई-अटेंडेंस का पालन किया जा रहा है। यहां 57 फीसदी शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस दर्ज कराई हैं। वहीं झाबुआ 48 % के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं सबसे पिछड़े जिलों में अनूपपुर है यहां पिछले 17 गेस्ट टीचर में किसी ने भी अटेंडेंस नहीं लगाई हैं। इसके बाद अलीराजपुर और निवाड़ी में 7-7 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की है।